ग़ज़ल सम्राट श्री जगजीत सिंह जी का आज सुबह 8 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया है ! वो 70 वर्ष की उम्र के थे ! उनका जन्म श्री गंगानगर (राजस्थान) में 8 फरवरी 1941 को हुआ था !
श्री जगजीत सिंह ग़ज़ल गायकी की एक अदभुत मिसाल थे ! इसके लिए उन्हें 2003 में पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया था ! ये कागज़ की कश्ती, मेरे बारे में सोचा ना था, तेरे आने की जब खबर महके आदि कई सुनहरी गज़लें गई थी ! उन्होंने अर्थ, साथ - साथ, दुश्मन, प्रेम गीत जैसी कई फिल्मो में भी अपनी आवाज़ दी थी !
उनके निधन पर हम, सोहेंद्र परिवार, ठिकाना - उम्मेद नगर (जोधपुर) शोक प्रकट करते है एवम उनके परिवार को ईश्वर इस दुखद घडी को सहन करने की क्षमता प्रदान करे, यही कामना करते है !
No comments:
Post a Comment