मीडिया कृप्या अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा लोगों को भ्रमित ना करे... अपनी टी.आर.पी. बढाने कि कोशिस में फालतू का मसाला बना के ना बेचें....!!!
महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका में जो किसानों और पुलिस वालों के बीच पत्थर बाज़ी व झड़प हो रही है उसे मीडिया वाले विशेषकर इंडिया टी.वी. वाले बहुत जोर - शोर से दिखा रहे है...!!! वहां पर जो भी चल रहा है उसकी शुरुवात स्थानीय नेताओं कि राजनीती का नतीजा है....!!! पहले लोगों ने हंगामा शुरू किया,, उसके बाद स्थानीय नेताओं ने इसको राजनितिक जामा पहनाया दिया....!!! ये घटना तब हुई जब वहां पर जनता ने आक्रोशित होकर मुंबई - पुणे एक्सप्रेस हाइवे पर भीड़ का जमावड़ा हो गया..., जिसके कारण पुणे - मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर ट्राफिक जाम हो गया..!! जब पुलिस वाले वहां जाम हटाने गए तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे काफी पुलिस वालों को चोटें आई....!!! भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस वालों को लाठी बरसानी एवं फाईरिंग करनी ही पड़ी क्योंकि भीड़ हजारों कि संख्या में थी और बेकाबू थी....!!! भीड़ को तितर - बितर करने के लिए पुलिस और प्रशाशन के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था..!!! और क्योंकि लोग कुछ भी सुनना नहीं चाहते थे तो पुलिस और प्रशाशन भीड़ को काबू में लाने के लिए क्या करते....!!! खड़े - खड़े मुंह तो देखते नहीं रहते.....!!! भीड़ गाड़ियाँ जलती रहे और पुलिस खड़ी - खड़ी देखती रहे... तब तो चल चूका हमारे देश का प्रशासन....!!! जो भी उचित कारवाही जिले के पुलिस अधिक्षक को लगी उन्होंने कि....!!!
अगर पुलिस वाले कुछ कारवाही करे तो भी चैनल वालों से परेशान और ना करे तो भी चैनल वालों से परेशान...!!! तो आखिर में पुलिस और प्रशाशन क्या करे...!!! चैनल वालों का क्या है, वो तो पुलिस और प्रशाशन के खिलाफ मसाला ढूँडते रहते हैं, चाहे कुछ भी मिल जाये, ताकि वे पुलिस और प्रशासन कि धज्जियाँ उड़ा सकें...!!!
मेरा मीडिया वालों से ये अनुरोध है कि पुलिस और प्रशाशन कि धज्जियाँ उड़ाने के और उनके काम में रोड़ा डालने कि बजाए सही वाक्या प्रस्तुत करें.... ताकि उससे लोग भ्रमित ना हो और स्थिति का सही पता लग सके.... लोगों में समझाईस आ सके....!!!!
आप लोग क्या कहते है.... सही है या गलत....
जय हिंद....
No comments:
Post a Comment