Click here for Myspace Layouts

Friday, 19 August 2011

क्यों फिर से सक्रिय हुआ संजय दीक्षित खेमा सी.पी. जोशी के खिलाफ....!!!!!!

सी.पी. जोशी की ओर से उदयपुर में बुलाई गई ई.जी.ए. बैठक पर निचली अदालत की ओर से स्टे लगाए जाने के बाद संजय दीक्षित खेमा एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। आर.सी.ए. ऑफिस के ताले खुलवाने को लेकर गुरूवार देर रात महेश जोशी की अगुवाई में सचिव संजय दीक्षित और कार्यकारी समिति के बीच बैठक हुई जिसमे आर.सी.ए. के ताले खुलवाने और अन्य विवादित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कोर्ट से मिले स्टे के बाद एक बार फिर से फ्रंट फुट पर आए आर.सी.ए. सचिव संजय दीक्षित ने बताया, कि महेश जोशी की अगुवाई में कल रात को हुई बैठक में हमने आर.सी.ए. पर से ताले खुलवाने के लिए विघिक सलाह लेने का लगा चुके थे।
लेकिन 15 अगस्त की तैयारियों के चलते पुलिस ने एसएमएस परिसर में ही धारा 144 लगा दी थी लेकिन अब इसे हटा लिया गया है। अब इस पूरे मामले में एक बार फिर से बैक फुट पर नजर आ रहे सीपी जोशी समर्थक फिलहाल ज्यादा कुछ भी बोलने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं।
लेकिन शर्म कि बात तो ये है कि एक व्याख्यता से सांसद बने श्री सी.पी.जोशी को क्रिकेट का क्या बुखार चढ़ गया है जो कि महाराष्ट्र क्रिकेट ऐस्सोसियेसन में शरद पवार कि तरह वोह भी राजस्थान क्रिकेट ऐस्सोसियेसन में जयादा दिलचस्पी दिखा रहे है....क्यों अपने राजनितिक कर्रियर का बैंड बजा रहे हैं.....!!



No comments: