Click here for Myspace Layouts

Tuesday, 6 September 2011

वर्ष २००८ के सनसनीखेज वोट के बदले नोट मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम अमर काण्ड आ गया....!!!!

वर्ष २००८ के सनसनीखेज वोट के बदले नोट मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम आ गया....!!!! इस घटना को हम अमर काण्ड कह सकते है.....!!!

क्योंकि अदालत के सामने चिकित्सा आधार पर जमानत की मांग करते हुए अमर सिंह ने कहा था कि हाल ही में उनका सिंगापुर में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ है और उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत पड़ती है. अमर सिंह ने अदालत में कहा कि, ‘मेरे गुर्दे खराब हो गए हैं और मैं उधार के गुर्दों पर जी रहा हूं. सार्वजनिक जीवन में रहने में खतरे हैं और मेरी मूत्र नलिका में भी संक्रमण हो गया है, जो मेरे उधार के गुर्दों के लिए खतरनाक है....!!!’ लेकिन माननीय न्यायाधीश ने सभी चिकित्सा रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि इन दस्तावेजों में सितंबर २०१० के बाद की कोई जानकारी ही नहीं है. अमर सिंह को जमानत नहीं मिली और हिरासत में ले कर अदालत ने उन्हें तिहाड़ जेल में भेज दिया गया, जो कि आज कल नेताओं का स्पेशल घर बना हुआ है......!!!!

विशेष न्यायाधीश संगीता ढिंगरा सहगल ने अमर सिंह के साथ - साथ भाजपा के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महाबीर सिंह भगोरा को भी अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया और सभी को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया....!!!!
एक और महान हस्ती सुधीन्द्र कुलकर्णी, जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी रह चुके है, अदालत में पेश नहीं हुए क्योंकि वो विदेश में हैं. इस मामले में दाखिल आरोप पत्र में अमर सिंह के साथ कुलकर्णी का भी नाम है....!!!!

No comments: